नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. चयनकर्ताओं ने पहले दो मैचों के लिए अलग टीम का ऐलान किया है तो वहीं, तीसरे मैच के लिए अलग टीम का ऐलान किया है. 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ये सीरीज अहम होने वाली हैं. टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप से पहले ये 3 मैच हैं. इनमें वो आखिरी बार सही कॉम्बिनेशन को जांचना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या और सीनियर प्लेयर विराट कोहली को आराम दिया गया है. उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ और रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिला है. पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे तो वहीं, रविंद्र जडेजा उपकप्तान होंगे.
अश्विन और सुंदर को मिली जगह
इस टीम में एशिया कप से इतर कुछ बड़े बदलाव हुए हैं और उन बदलावों में से सबसे बड़ा बदलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह मिलना है. उन्हें एशिया कप 2023 से बाहर रखा गया था. वो वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की योजना से भी बाहर चल रहे थे लेकिन अचानक उन्हें भी टीम में मौका दिया गया है. उनके अलावा एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए टीम में शामिल किए गए वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह दी गई है.