नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने जीतकर 2-0 से बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 6 विकेट से करारी मात दी है. भारत की इस जीत में अहम रोल ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा निभाया है. रविंद्र जडेजा ने इस मैच 10 विकेट चटका हैं. इससे भारतीय टीम के आगे ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए. इतना ही नहीं मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपने ही खिलाड़ियों पर तंज कसने लगा. दूसरे टेस्ट के बाद रविंद्र जेडजा के साथ अक्षर पटेल ने इंटरव्यू किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. अक्षर जडेजा से सवाल पूछ रहे हैं और जडेजा उनके सवालों के बड़े ही दिलचस्प जवाब देते दिखाई दे रहे हैं.
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षर पटले रविंद्र जडेजा का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षर पटले बड़े ही रोमाचंक अंदाज में रविंद्र जडेजा से सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, जडेजा भी अक्षर के सवालों के जबाव देते हुए काफी खुश दिख रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अक्षर बातों-बातों में गेंदबाजी को लेकर हंसते हुए अपने दर्द को जाहिर कर रहे हैं. अक्षर जडेजा से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'मेरी तो बॉलिंग आ नहीं रही, सर अक्षर को बॉलिंग नहीं देना इसलिए ऐसी बॉल डाल रहे हो, आप 6 महीने के ब्रेक पर थे तो उस समय यही सोच रहे थे कि मैदान पर जाते ही सब वसूल करना है.' वहीं, रविंद्र जडेजा ने कहा कि जो पांच स्टप की अवाज आ रही थी खन-खन करके बस उसी का जबाव देना था. बातदें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया है. इस दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके थे. रविंद्र जडेजा का कहना है कि उन्होंने इसी के जबाव में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट लिए हैं.