दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया

आईपीएल 2023 की 23 दिसंबर को होने वाली खिलाड़ियों की निलामी के लिए 991 खिलाड़ियों ने नामांकन करवाया है, जिसमें 714 भारतीय खिलाड़ी हैं.

991 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया, 14 अन्य देशों के खिलाड़ी भी शामिल
आईपीएल 2023

By

Published : Dec 2, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 8:05 AM IST

नई दिल्लीःइंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल 2023) की कोच्चि (Kochi) में 23 दिसंबर को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) की निलामी सूची में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के 277 खिलाड़ी (Foreign Players in IPL) शामिल हैं. विदेशी खिलाड़ी की सूची में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 क्रिकेटर इस नीलामी में शामिल होंगे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 52 खिलाड़ी हैं.

सूची में वेस्टइंडीज (33), इंग्लैंड (31), न्यूजीलैंड (27), श्रीलंका (23), अफगानिस्तान (14) आयरलैंड (आठ), नीदरलैंड (सात), बांग्लादेश (छह), यूएई (छह), जिम्बाब्वे (छह) ), नामीबिया (पांच) और स्कॉटलैंड (दो) के खिलाड़ी भी शामिल हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जारी विज्ञप्ति में सचिव जय शाह (Jai Shah) ने कहा, 'अगर हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल करती है, तो इस नीलामी में कुल 87 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी.

इसे भी पढ़ें- अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल

786 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने करवाया पंजीकरण

बीसीसीआई (BCCI) सचिव ने कहा कि इसमें 30 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है. खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड (राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके), 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी हैं. इस सूची में 604 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी है, जिसमें से 91 इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं.

नीलामीकर्ता होंगे ह्यूज एडमीड्स

कोच्चि में होने वाले आईपीएल 2023 के निलामी में ह्यूज एडमीड्स ही नीलामीकर्ता होंगे. ए़डमीड्स ने ये पुष्टि की है. वो अस्वस्थ चल रहे थे, जिसके कारण माना जा रहा था कि वो नीलामी में भाग नहीं लेंगे. अब साफ हो गया है कि वो ही नीलामीकर्ता होंगे.

Last Updated : Dec 2, 2022, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details