नई दिल्ली :महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को टाटा ग्रुप के रूप में टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. अब इसे टाटा डब्ल्यूपीएल कहा जाएगा. भारत के सबसे बड़े कारोबारी घराने टाटा ने डब्ल्यूपीएल का टाइटल राइट हासिल कर लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 28 जनवरी 2023 को 2023 से 2027 तक पांच साल के लिए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के टाइटल प्रायोजन अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं.
जहां तक मीडिया अधिकारों की बात है, वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 16 जनवरी को 2023-2027 की अवधि के लिए डब्ल्यूपीएल के मीडिया अधिकारों (यानी, वैश्विक टेलीविजन अधिकार और वैश्विक डिजिटल अधिकार) के लिए समेकित बोली जीता था. वायकॉम18 ने 951 करोड़ रुपये की बोली के साथ अधिकार हासिल किए थे, जिसका मतलब प्रति मैच 7.09 करोड़ रुपये है.
इससे पहले बीसीसीआई ने पहली डब्ल्यूपीएल की पांच टीमों की बिक्री से 4669.99 करोड़ रूपये हासिल किए. अडाणी स्पोटर्सलाइन ने अहमदाबाद की टीम 1289 करोड़ रूपये में खरीदी, जो सबसे महंगी टीम है. इसके अलावा आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912.99 करोड़ रूपये, 901 करोड़ रूपये और 810 करोड़ रूपये में सफल बोलियां लगाई थीं. लखनऊ की टीम कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने 757 करोड़ रूपये में खरीदी थी.
महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी और फाइनल मुकाबला फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल 2023 के पहले सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट 23 दिनों तक चलेगा. टूर्नामेंट में लीग राउंड में 20 मैच खेले जाएंगे. इन मुकाबलों के अलावा एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें :Womens Premier League 2023 : महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का कार्यक्रम हुआ घोषित, देखें पूरा शेड्यूल