दुबई:इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी तीन वनडे सीरीज के अंतिम मैच में शतकीय (119) पारी के बाद मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग के साथ टॉप-10 में लौट आई हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए इंग्लैंड की टी-20 टीम से बाहर किए जाने से निराश ब्यूमोंट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 59.33 की औसत से 178 रन बनाए. बल्लेबाजों की नई सूची में अनुभवी तिकड़ी चमारी अथापथु, स्मृति मंधाना और एलिसे पेरी की लिस्ट में 31 वर्षीय खिलाड़ी अब आठवें स्थान पर हैं.
ब्यूमोंट की टीम के साथी डैनी वायट और एम्मा लैम्ब ने साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट में अच्छी बढ़त हासिल की है. वायट पिछले मैच में 33 रन बनाकर 24वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि लैम्ब पिछले हफ्ते खेले गए दो मैचों में 67 और 65 की पारियों के साथ 35 पायदान ऊपर चढ़कर 66वें स्थान पर आ गईं. सोफिया डंकले आठ पायदान की बढ़त के साथ 29वें स्थान पर काबिज हो गईं.
इंग्लैंड के साथ अंतिम वनडे मैच से बाहर होने वाली नट साइवर पहले ही सीरीज जीत चुकी थीं, वह बेथ मूनी के बाद तीसरे स्थान पर आ गईं. जबकि एलिसा हीली ने वनडे रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं. सोफी एक्लेस्टोन की अगुवाई वाली गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के अन्य स्पिनर चार्ली डीन ने दो मैचों में सात विकेट लेकर छह पायदान की बढ़त के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान पर आने में सफलता पाई है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी सीरीज 3-0 से हारने के बावजूद अच्छी प्रगति की है.