हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. टीम को कप्तान हरमनप्रीत कौर के वापस आने से ताकत मिली है.
बता दें, हरमनप्रीत अंगूठे की चोट के कारण वनडे सीरीज और डे-नाइट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाई थीं, लेकिन अब वह फिट हैं. इससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी का आक्रामक पक्ष मजबूत हुआ है. युवा शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना की सलामी जोड़ी शानदार फॉर्म में चल रही है.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: जानें Points Table में कहां है कौन सी टीम
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के आखिरी चरण के मैचों से पहले मांधना आत्मविश्वास से ओत-प्रोत हैं. उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था. यह सीनियर बल्लेबाज निश्चित तौर पर उस लय को बरकरार रखना चाहेंगी, हालांकि दोनों फॉर्मेट में बहुत अंतर है.
यह भी पढ़ें:IPL: आज KKR को हर हाल में जीत चाहिए, RR के पास खोने को कुछ भी नहीं
ऑस्ट्रेलिया के पास कई ऑलराउंडर हैं, जिससे वह इस प्रारूप में काफी मजबूत नजर आती है. लेकिन भारत उसे कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत को टी-20 में पिछले कुछ समय से अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी की सेवाएं नहीं मिल रही हैं, लेकिन मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे जैसी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी में भारत की निगाहें मध्यक्रम में विकेटकीपर ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया पर भी टिकी रहेंगी.