दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: टी-20 सीरीज फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, टेस्ट में किया था कमाल - Sports News in Hindi

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दिखा दिया कि वह अलग-अलग फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है. टीम ने गुलाबी गेंद के टेस्ट में अपना दबदबा कायम किया था.

India women Cricket Team  Australia women Cricket Team  Australia Women Cricket Team  India Women Vs Australia Women  Indian Women Cricket Team  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच  Sports News in Hindi  खेल समाचार
India women vs Australia women

By

Published : Oct 7, 2021, 10:01 AM IST

हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. टीम को कप्तान हरमनप्रीत कौर के वापस आने से ताकत मिली है.

बता दें, हरमनप्रीत अंगूठे की चोट के कारण वनडे सीरीज और डे-नाइट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाई थीं, लेकिन अब वह फिट हैं. इससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी का आक्रामक पक्ष मजबूत हुआ है. युवा शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना की सलामी जोड़ी शानदार फॉर्म में चल रही है.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: जानें Points Table में कहां है कौन सी टीम

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के आखिरी चरण के मैचों से पहले मांधना आत्मविश्वास से ओत-प्रोत हैं. उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था. यह सीनियर बल्लेबाज निश्चित तौर पर उस लय को बरकरार रखना चाहेंगी, हालांकि दोनों फॉर्मेट में बहुत अंतर है.

यह भी पढ़ें:IPL: आज KKR को हर हाल में जीत चाहिए, RR के पास खोने को कुछ भी नहीं

ऑस्ट्रेलिया के पास कई ऑलराउंडर हैं, जिससे वह इस प्रारूप में काफी मजबूत नजर आती है. लेकिन भारत उसे कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत को टी-20 में पिछले कुछ समय से अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी की सेवाएं नहीं मिल रही हैं, लेकिन मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे जैसी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी में भारत की निगाहें मध्यक्रम में विकेटकीपर ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया पर भी टिकी रहेंगी.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: आज kings की लड़ाई में कौन होगा Super kings?

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हन्ना डार्लिंगटन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, जॉर्जिया रेडमायने, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक और जॉर्जिया वेयरहैम.

भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details