नई दिल्लीःजिम्बाब्वे की टीम ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup ) का आगाज जीत के साथ किया है.जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रनों से (Zimbabwe beat Ireland) हराया. जिम्बाब्वे की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे. मैन ऑफ द मैच रहे सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने टी20 में अपना पांचवां अर्धशतक लगाया. उसने 3 ओवर भी फेंके और 22 रन देकर एक विकेट भी लिया.
सिकंदर रजा ने 48 गेंद में 82 रन की पारी की खेली. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने जब 37 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे तब रजा ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़कर टीम का स्कोर सात विकेट पर 174 रन तक पहुंचाया. आयरलैंड (Ireland) की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी जीत दर्ज करने की स्थिति में नहीं दिखी. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही.
कप्तान क्रेग इर्विन सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि उनके सलामी जोड़ीदार रेगिस चकाब्वा तो खाता भी नहीं खोल पाए. वेस्ली माधेवेरे (22) भी पावर प्ले के भीतर आउट हो गए जिससे जिम्बाब्वे की टीम मुश्किल में घिर गई. रजा ने इसके बाद मोर्चा संभाला और सिर्फ 26 गेंद में अपना पहला टी20 विश्व कप अर्धशतक पूरा किया. वह जिम्बाब्वे की पारी की अंतिम गेंद पर बोल्ड हुए. उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके मारे।