पर्थ: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक जमाया जिससे भारत ने टी20 विश्व कप से पहले सोमवार को अपने पहले अभ्यास मैच (T20 World Cup warm-up match) में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) एकादश को 13 रन से हराया. अर्शदीप भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने तीन ओवरों में छह रन देकर तीन विकेट लिए.
पिछले तीन दिनों से वाका में अभ्यास कर रही भारतीय टीम ने पिच की तेजी और उछाल से सामंजस्य बिठाने के लिए यह अभ्यास मैच खेला. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 158 रन बनाए. वाका एकादश इसके जवाब में 145 रन ही बना पाया.
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (तीन रन) के साथ उनके नियमित जोड़ीदार केएल राहुल की बजाय ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया, लेकिन वह सूर्यकुमार थे जिनकी 35 गेंदों पर खेली गई 52 रन की पारी भारतीय पारी का आकर्षण रही. स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शकों ने उनकी प्रवाहमय बल्लेबाजी का पूरा आनंद लिया.
सूर्यकुमार ने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. किसी भी समय ऐसा नजर नहीं आया जबकि दुनिया के नंबर दो टी20 बल्लेबाज को पिच की तेजी और उछाल ने परेशान किया हो. जिस अन्य खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया वह ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या थे जिन्होंने 20 गेंदों में 29 रन की तेजतर्रार पारी खेली. दीपक हुड्डा ने भी 14 गेंदों पर 22 रन बनाए. भारत ने पावरप्ले में दो विकेट पर 39 रन बनाए थे.