गीलॉन्ग:टी20 वर्ल्ड कप का आज तीसरा दिन है. दिन का दूसरा मैच यूएई और श्रीलंका (T20 World Cup: UAE vs SL) के बीच खेला गया. श्रीलंका ने यूएई को 79 रन से हरा दिया है. यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और यूएई को 153 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में यूएई 17.1 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई. यूएई के खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए. कार्तिक 14.4 भानुका राजपक्षे, 14.5 चरित असलंका और 14.6 दासुन शनाका का विकेट लिए.
यूएई की पारी-
पहला विकेट -मुहम्मद वसीम 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दुष्मंथा चमीरा ने बोल्ड किया.
दूसरा विकेट -आर्यन लकड़ा 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दुष्मंथा चमीरा ने बोल्ड किया.
तीसरा विकेट -चुंदंगापॉयल रिजवान 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दुष्मंथा चमीरा ने भानुका राजपक्षे के हाथों कैच कराया.
चौथा विकेट - चिराग सूरी 14 पर आउट हुए. उन्हें प्रमोद मदुशन बोल्ड किया.
पांचवा विकेट - बासिल हमीद 2 पर आउट हुए. उन्हें दासुन शनाका ने धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच कराया.
छठा विकेट - वृत्य अरविंद 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वनिन्दु हसरंगा ने एलबीडबल्यू आउट किया.
श्रीलंका की पारी-
पहला विकेट - कुसल मेंडिस 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आर्यन लकड़ा ने एलबीडबल्यू आयत किया.