दिल्ली

delhi

टी-20 वर्ल्ड कप: स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान के बीच होगा कड़ा मुकाबला

By

Published : Oct 25, 2021, 4:33 PM IST

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

T20 world cup  टी 20 विश्व कप  खेल समाचार  Sports News  Scotland vs Afghanistan  Scotland Cricket Team  Afghanistan Cricket Team  टी 20 वर्ल्ड कप  स्कॉटलैंड  अफगानिस्तान
T-20 world cup

शारजाह:आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के बलबूते डायरेक्ट क्वॉलीफाई किया है.

वहीं, स्कॉटलैंड ने अफगानिस्तान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए 6 मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं की है. लेकिन इस बार ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश को हराने के बाद स्कॉटलैंड अफगानिस्तान को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें:'पाकिस्तान से भारत की हार चिंता का विषय'

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज कैलम मैकलियोड ने कहा, अफगानिस्तान के पास तीन विश्व स्तरीय स्पिनरों की ताकत है, जिस टीम ने भी उनका सामना किया है. वह इससे अच्छे से समझते हैं कि अफगानिस्तान एक मजबूत टीम है. उन्होंने आगे कहा, हमें विरोधी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर उन पर दबाव बनाना होगा.

यह भी पढ़ें:Team India Coach: पारस म्हाम्ब्रे ने गेंदबाजी कोच के लिए किया आवेदन

दूसरी तरफ, अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, हम सोमवार को होने वाले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम यहां पिछले डेढ़ सप्ताह से हैं. इस दौरान हमने दो अभ्यास मैच खेले हैं और साथ ही ट्रेनिंग का भी सत्र चला. उन्होंने कहा, हमारे लिए यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाकर एक साथ खेलना महत्वपूर्ण होगा.

दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी

स्कॉटलैंड इलेवन:

जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफयान शरीफ और ब्रैड व्हील.

अफगानिस्तान इलेवन:

मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, असगर अफगान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन और नवीन उल हक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details