दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 विश्वकप 2021, SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी - क्रिकेट न्यूज

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस के दौरान कहा, हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. ये एक अच्छा विकेट लग रहा है, खेल के दौरान पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होने की सम्भानवा है. हमारे पास टीम में काफी अनुभव है, हम एक समूह के रूप में अभी तक नहीं खेले हैं, लेकिन हम इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं.

T20 World cup: SA vs AUS, toss report
T20 World cup: SA vs AUS, toss report

By

Published : Oct 23, 2021, 3:15 PM IST

अबु धाबी:टी-20 विश्व कप 2021 के ओपनर मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने हैं. जिसमें खेले गए टॉस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

फिंच ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. ये एक अच्छा विकेट लग रहा है, खेल के दौरान पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होने की सम्भानवा है. हमारे पास टीम में काफी अनुभव है, हम एक समूह के रूप में अभी तक नहीं खेले हैं, लेकिन हम इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं. एश्टन एगर, केन रिचहार्डसन, जोश इंग्लिश और मिच स्वेपसन टीम में नहीं खेलेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने कहा, टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करना, बड़ी जिम्मेदारी है और इसके लिए तत्पर रहना एक विशेषाधिकार है. हमारी तैयारी अच्छी रही है, एक साथ बहुत खेला है हमने, इस खेल में फेवरेट्स का टैग हमारे पास नहीं है लेकिन मैं उसको लेकर चिंतिति नहीं हूं. हमें अपनी टीम पर भरोसा है और हम अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया:एरोन फिंच (c), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (w), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

दक्षिण अफ्रीका:क्विंटन डी कॉक (w), टेम्बा बावुमा (c), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी

ABOUT THE AUTHOR

...view details