नई दिल्ली:भारत ने 17 अक्टूबर से होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बुधवार रात 18 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की, जिसमें तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल हैं. अश्विन को भी इस टीम में जगह दी गई है. भारत टी-20 विश्व कप में ग्रुप-2 में शामिल हैं, जिसमें चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान भी है.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद अश्विन को इंग्लैड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले चार मुकाबलों में एकादश में जगह नहीं दी गई. इस फैसले पर कई पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञों ने हैरानी जताई. लेकिन अश्विन का टी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल होना यह दर्शाता है कि चयनकर्ताओं ने युवा जोश के साथ-साथ अनुभव को भी महत्व दिया है.
यह भी पढ़ें:सौरव गांगुली बायोपिक: एक बार फिर Batting करते दिखेंगे 'ऑफसाइड के भगवान' Sourav Ganguly
भारत ने टी-20 विश्व कप 2007 में जीता था और इसके बाद से उसने अब तक इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीता है. अश्विन इसके चार साल बाद 2011 में हुए वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा थे, जिसने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.