दुबई: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होगी. भारत अपने अभ्यास मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से क्रमश: 17 और 19 अक्टूबर को भिड़ेगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने दोनों मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेलेगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 16 टीम के अभ्यास मैचों का कार्यक्रम जारी किया.
ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहले दौर में हिस्सा ले रही टीम के अभ्यास मुकाबलों की मेजबानी 10 से 13 अक्टूबर तक करेगा जबकि ब्रिस्बेन के गाबा और एलेन बॉर्डर फील्ड में सुपर 12 चरण में खेलने वाली टीम के अभ्यास मैच 17 से 19 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. पहले अभ्यास मैच में 2012 और 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी.