दुबई:टी-20 विश्व कप के दूसरे दिन चौथे मुकाबले में आज विश्व क्रिकेट की सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. इस मुकाबले में भारतीय पारी का अंत 7 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाकर हुआ है और पाकिस्तान के सामने भारत ने 152 रनों का लक्ष्य रखा है.
इस दौरना कोहली एंड कंपनी ने बल्लेबाजी करते हुए मैच की शुरुआत की जिसमें रोहित और केएल राहुल की जोड़ी ने मैच की शुरुआत की.
पाकिस्तान खेमे से शाहीन अफ्रीदी ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को चित किया. रोहित बिना एक भी रन बनाए डक पर आउट हुए तो वहीं शाहीन ने अपने दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर राहुल (3) का शिकार किया.
इसके बाद कप्तान कोहली ने एक योद्धा की तरह भारतीय पारी को संभाला और सुर्यकुमार यादव के साथ कुछ स्ट्रोक लगा. यादव पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे जिसमें उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाकर कुल 11 रन बनाए. सुर्यकुमार यादव का पतन हसन अली के हाथों हुआ.
इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत. पंत ने अपनी शोहरत के अनुसार हसन अली के ओवर में एक के बाद एक 2 बड़े-बड़े छक्के लगाए. वहीं कुल 30 गेंदों में 39 रन लगाकर शादाब का शिकार हुए.