दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के नए लोगो में छिपा है कौनसा राज, जानिए पूरी बात - भारतीय क्रिकेट टीम

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का लोगो लॉन्च कर दिया गया है. इस बार का लोगो काफी ज्यादा आकर्षक है. ये लोगो वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती से जुड़ा हुआ एक शानदार मैसेज भी दे रहा है. जून 2024 में मेन्स टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा.

T20 World Cup 2024 new logo
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का नया लोगो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 6:16 PM IST

नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को आगामी टी20 विश्व कप के लिए नया लोगो लॉन्च किया है. ये लोगो वेस्ट इंडीज के पेड़ और अमेरिका की धारियों को प्रदर्शित कर रहा है. इस लोगो में लिखा हुआ टी20 शब्द बल्ले से गेंद के टकराने को दिखा रहा है. इस लोगो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.

इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है. 4 से 30 जून तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इस विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और इनके बीच 55 मैच खेले जाएंगे. महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल अभी आया नहीं हैं.

आईसीसी की ओर से इस लोगो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.आईसीसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,'टी20 क्रिकेट को परिभाषित करने वाली तीन चीज़ों बल्ला, गेंद और ऊर्जा से बनाया गया आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए एक आकर्षक और नए रूप का लोगो'. आईसीसी ने वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पुरूष और महिला टी20 विश्व कप की कुछ यादें आपको देखने के लिए मिल रही हैं.

भारतीय टीम ने पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने इंडिया को एकतरफा मुकाबलें में हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था. उस समय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने में असफल रही थी. अब टीम इंडिया के पास टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने का मौका होगा लेकिन उसके लिए ये राह आसान नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, और न्यूजीलैंड की टीमों से उसे इस टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर मिल सकती है.

ये खबर भी पढ़ें :श्रीसंत ने लगाए गौतम पर गंभीर आरोप, 'फिक्सर' सुन क्रिकेटर के हरे हुए पुराने जख्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details