सिडनीः आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में गुरुवार को 22वां मैच होगा, जिसमें बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (South Africa vs Bangladesh) की टीमें आमने-सामने होंगी. सुपर 12 के इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम मैच को जीतने की भरपूर कोशिश करेगी क्योंकि उसका पहला मैच जिम्बाब्वे के साथ बेनतीजा रहा था. इस मैच में बारिश हो गई थी जिसके कारण मैच को 7-7 ओवर का करना पड़ा था.
इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए थे. जब साउथ अफ्रीका की टीम टारगेट चेज करने के लिए उतरी तो बारिश ने फिर खेल में खलल डाल दी थी. जिसके कारण मुकाबला रद्द करना पड़ा था. दोनें टीमों को एक-एक अंक मिला था.
वहीं, बांग्लादेश की टीम ने सुपर 12 में अपने पहले मैच में नीदरलैंड को हराया है. अंकतालिका में बांग्लादेश की टीम 2 अंक लेकर ग्रुप दो में टॉप पर है. वहीं साउथ अफ्रीका एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.
आंकड़ों में भारी अफ्रीका
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच यह 8वां टी20 मुकाबला है. बांग्लादेश अभी तक साउथ अफ्रीका को एक भी बार नहीं हरा पाई. पिछले 7 मैचों में साउथ अफ्रीका ही जीती है. लेकिन बांग्लादेश के पास इस बार रिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका है, क्योंकि साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में नौ टी20 खेले हैं और उनमें से सिर्फ दो में ही वो जीत हासिल कर सकी.