दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA vs BAN: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी में होगी भिड़ंत, देखें कब होगा मैच - बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका

टी20 विश्व कप 2022 में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (South Africa vs Bangladesh) के बीच गुरुवार को मुकाबला होगा. साउथ अफ्रीका का पहला सुपर 12 मैच जिम्बाब्वे के साथ हुआ था जो बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले सुपर मैच में नीदलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी.

T20 World Cup 2022
टी20 विश्व कप 2022

By

Published : Oct 26, 2022, 9:17 PM IST

सिडनीः आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में गुरुवार को 22वां मैच होगा, जिसमें बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (South Africa vs Bangladesh) की टीमें आमने-सामने होंगी. सुपर 12 के इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम मैच को जीतने की भरपूर कोशिश करेगी क्योंकि उसका पहला मैच जिम्बाब्वे के साथ बेनतीजा रहा था. इस मैच में बारिश हो गई थी जिसके कारण मैच को 7-7 ओवर का करना पड़ा था.

इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए थे. जब साउथ अफ्रीका की टीम टारगेट चेज करने के लिए उतरी तो बारिश ने फिर खेल में खलल डाल दी थी. जिसके कारण मुकाबला रद्द करना पड़ा था. दोनें टीमों को एक-एक अंक मिला था.

वहीं, बांग्लादेश की टीम ने सुपर 12 में अपने पहले मैच में नीदरलैंड को हराया है. अंकतालिका में बांग्लादेश की टीम 2 अंक लेकर ग्रुप दो में टॉप पर है. वहीं साउथ अफ्रीका एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

आंकड़ों में भारी अफ्रीका
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच यह 8वां टी20 मुकाबला है. बांग्लादेश अभी तक साउथ अफ्रीका को एक भी बार नहीं हरा पाई. पिछले 7 मैचों में साउथ अफ्रीका ही जीती है. लेकिन बांग्लादेश के पास इस बार रिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका है, क्योंकि साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में नौ टी20 खेले हैं और उनमें से सिर्फ दो में ही वो जीत हासिल कर सकी.

साउथ अफ्रीका की संभावित टीम:
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया और लुंगी एनगिडी.

बांग्लादेश की संभावित टीम: नजमुल हुसैन, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद.

ये खिलाड़ी कर सकते हैं उलटफेर
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट (42) लेने वाले गेंदबाज हैं. वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं. वहीं अफीफ हुसैन ने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 31.64 की औसत से 443 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ आक्रामक नजर आए थे.

पिच रिपोर्ट:
यह मैच नई पिच पर खेला जाएगा, जिसमें घास होगी. पिच काफी शुष्क होने की उम्मीद है. लीड-अप में मौसम शुष्क और गर्म रहा है, गुरुवार दोपहर को बारिश होने का अनुमान भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details