ब्रिस्बेनःमेजबान ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन के रूप में इस बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) खेलने के लिए उतरेगा और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी धरती पर खिताब बचाने की होगी. ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट की मेजबानी 2020 में करनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसे स्थगित कर दिया था और बाद में पुष्टि की थी कि ऑस्ट्रेलिया 2022 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.
भारत को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन आखिर में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में किया गया. 50 ओवरों के विश्व कप में अपनी बादशाहत रखने वाला ऑस्ट्रेलिया पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विश्व चैंपियन बना. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल के फाइनल में न्यूजीलैंड को 14 नवंबर को हराया था. अगर वह इस साल 13 नवंबर को मेलबर्न में होने वाले फाइनल में जीत दर्ज करता है तो फिर एक साल के अंदर दूसरी बार चैंपियन बन जाएगा. यही नहीं वह लगातार दो खिताब जीतने वाला पहला देश भी होगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब की प्रबल दावेदार है. उसकी टीम में कुछ उभरते खिलाड़ी भी शामिल हैं जिनमें सिंगापुर में जन्मे ऑलराउंडर टिम डेविड प्रमुख हैं. डेविड ने सिंगापुर की तरफ से 2019 से लेकर 2020 तक 14 टी20 मैच खेले थे. उनका जन्म सिंगापुर में हुआ है लेकिन जब वह दो साल के थे तब अपने परिवार के साथ पश्चिम ऑस्ट्रेलिया आ गए थे. पिछले साल की प्रतियोगिता के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पिछले साल भी टी20 विश्व कप में खेले थे.
ऑस्ट्रेलिया की चिंता कप्तान आरोन फिंच की फॉर्म को लेकर होगी. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शीर्ष क्रम में विभिन्न नंबरों पर खेले थे लेकिन पूरी संभावना है कि विश्व कप में वह वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे. यह उनका ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान पद से हट चुके हैं.