नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है. इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीम के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के लिए प्राइज मनी का एलान कर दिया है. इस बार टी20 वर्ल्डकप में पैसों की बरसात होने वाली है. आईसीसी की ओर से किए गए एलान के अनुसार वर्ल्डकप 2022 विजेता टीम को इस बार लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. आईसीसी द्वारा एलान किया गया है कि विजेता टीम को कुल 1.6 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को इसकी आधी राशि मिलेगी. टी-20 वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, एक प्रकार से हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी, जिसका एलान कर दिया गया है.