एडिलेड:टी20 विश्व कप 2022(T20 World Cup 2022) भारत बांग्लादेश को हराकर ग्रुप एक में छह प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गया है. पांच प्वाइंट के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. भारत ने सुपर 12 में चार मैच खेले हैं जिसमें से तीन जीते और एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से हारा था. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप एक में पांच प्वाइंट के साथ टॉप पर है. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड पांच प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है.
वहीं ग्रुप दो में बांग्लादेश ग्रुप दो में चार प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. बांग्लादेश ने चार में से दो मैच जीते और दो में उसे हार मिली हैं. जिम्बाब्वे तीन प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. जिम्बाब्वे ने चार में से एक मैच जीता है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. पाकिस्तान दो प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर है. पाकिस्तान को तीन मैच में से एक में जीत और दो में हार का मिली है.