दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 World cup 2021, SL vs BAN: बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने रखा 172 रनों का लक्ष्य - cricket news

बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नईम ने 62 और मुशफिकुर रहीम ने 57 रन बनाए वहीं श्रीलंका की ओर से कुमारा, फर्नेनडो और करुनारतने ने 1-1 विकेट लिए.

T20 World cup 2021, SL vs BAN: Mid inngs report
T20 World cup 2021, SL vs BAN: Mid inngs report

By

Published : Oct 24, 2021, 5:35 PM IST

शारजांह:यूएई के शारजांह में आज टी-20 विश्व कप के दूसरे दिन तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसकी शुरुआत में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. इस मैच की पहली पारी का अंत हुआ है. इस पारी में बांग्लादेश की टीम ने 4 विकट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं साथ ही श्रीलंका के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा है.

बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नईम ने 62 और मुशफिकुर रहीम ने 57 रन बनाए वहीं श्रीलंका की ओर से कुमारा, फर्नेनडो और करुनारतने ने 1-1 विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details