दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मार्टिन गुप्टिल के पैर के अंगूठे में चोट लगी, भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध - T20 world cup 2021

न्यूजीलैंड के कोच स्टीड ने कहा, "हम देखेंगे कि रात में उन्हें कितना आराम मिला. मैच समाप्त होने के बाद वह थोड़े परेशान दिख रहे थे और उनकी स्थिति कैसी रहती है, इसके लिये 24 से 48 घंटे लग सकते हैं."

T20 World cup 2021: martin guptill injured before IND vs NZ game
T20 World cup 2021: martin guptill injured before IND vs NZ game

By

Published : Oct 27, 2021, 5:44 PM IST

शारजाह:अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले सुपर 12 मैच में खेलना संदिग्ध समझा जा रहा है क्योंकि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनके पैर का अंगूठा चोटिल हो गया था.

गुप्टिल के पैर के अंगूठे में हारिस रऊफ की गेंद लगी थी. पाकिस्तान ने मंगलवार की रात न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया था.

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मैच के बाद गुप्टिल सहज महसूस नहीं कर रहे थे जिन्होंने 20 गेंद में 17 रन बनाये थे.

स्टीड ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, "मैच के बाद गुप्टिल थोड़े असहज दिख रहे थे और अगले 24 से 48 घंटे निर्णायक होंगे."

ये भी पढ़ें- पाक नेशनल टीवी चैनल पर हुई बेइज्जती तो शो छोड़कर गए Shoaib Akhtar, देखिए VIDEO

उन्होंने कहा, "हम देखेंगे कि रात में उन्हें कितना आराम मिला. मैच समाप्त होने के बाद वह थोड़े परेशान दिख रहे थे और उनकी स्थिति कैसी रहती है, इसके लिये 24 से 48 घंटे लग सकते हैं."

अगर भारत के खिलाफ मैच में गुप्टिल नहीं खेलते हैं तो यह न्यूजीलैंड की टीम के लिये करारा झटका होगा क्योंकि उनके तेज गेंदबाजी के अगुआ लॉकी फर्ग्यूसन पिंडली की मांसपेशियों की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बाहर हो गये थे. न्यूजीलैंड ने फर्ग्यूसन की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया था.

पाकिस्तान की टीम सुपर 12 के ग्रुप दो के शुरूआती दो मैच जीतने के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है और स्टीड का मानना है कि अगर न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करना है तो भारत के खिलाफ रविवार को होने वाला मैच टीम के लिये काफी अहम होगा.

कोच ने कहा, "आप देखोगे कि पाकिस्तान अब हमारे ग्रुप में शीर्ष वरीय के रूप में प्रबल दावेदार है और बाकी हम सब अगले स्थान के लिये लड़ रहे हैं जिससे भारत के खिलाफ मैच काफी अहम हो जायेगा. अगर हम भारत को हरा देते हैं तो हम निश्चित रूप से खुद को पटरी पर लेकर आ जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details