दुबई:टी-20 विश्व कप 2021 के अपने चौथे मुकाबले में भारत का सामना स्कॉटलैंड से हो रहा है जिसके शुरुआत में हुए टॉस में स्कॉटलैंड ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगें. ओस एक बड़ा कारण है. हम कोशिश करेंगे कि उन्हें प्रतिबंधित कर सके और उन्हें रन न बनाने दें और बाद में चेज करें. अपने जन्मदिन पर अपना पहला टॉस जीतकर खुशी हो रही है. शायद हमें मेरे जन्मदिन पर मैच खेलना चाहिए.
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा, "अच्छा विकेट है. हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से खुश हैं. सबसे पहले स्कॉटिश क्रिकेट और उसके साथियों के लिए ये एक महान अवसर. टीम में कोई बदलाव नहीं है."