हैदराबाद:पाकिस्तान क्रिकेट टीम जो भारत और न्यूजीलैंड जैसी दो बड़ी टीमों को धूल चटाने के बाद विजय रथ पर सवार है. वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान भी कुछ कम नहीं है. उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रन के बड़े अंतर से हराया है. लगातार दो जीत की उत्साह से ओत-प्रोत पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने अफगानिस्तान के प्रभावशाली बल्लेबाजों के कौशल और परिपक्वता की टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 में शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में कड़ी परीक्षा होगी.
बता दें, भारत और न्यूजीलैंड पर जीत से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा हुआ है, लेकिन उसके प्रदर्शन में एकदम से बदलाव देखने को मिलता रहा है, जिसका अफगानिस्तान फायदा उठा सकता है. हालांकि, बाबर की अगुवाई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी, लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है. वह किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ एक T-20 मुकाबला खेला गया है. ये मुकाबला साल 2013 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें:WI vs Ban: आज 'करो या मरो' का मुकाबला, हारने वाली टीम पर संकट
शानदार फॉर्म में ये खिलाड़ी
जिस तरह से शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ ने अब तक बल्लेबाजों को परेशान किया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की इस तिकड़ी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. इसके अलावा पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों में अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शादाब खान हैं, जिससे अफगानिस्तान के लिए चुनौती बेहद कड़ी हो गई है. ऐसे में अफगानिस्तान को यदि मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसके गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा.
यह भी पढ़ें:आखिर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को क्या सलाह दी?