दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 वर्ल्ड कप: भारत की उम्मीदों को झटका, पावर प्ले में न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए बनाए 40+ रन - cricket news

टी-20 विश्व कप के सुपर 12 में रविवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

T20 world cup 2021: Afghanistan vs new zealand, toss report
T20 world cup 2021: Afghanistan vs new zealand, toss report

By

Published : Nov 7, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 5:40 PM IST

अबू धाबी: टी-20 विश्व कप के सुपर 12 में रविवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए जिसमें नजीबउल्लाह जादरान ने अर्धशतक लगाया.

विपक्ष की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3, टिम साउदी ने 2, मिल्ने, नीशम और सोडी ने 1-1 विकेट लिए.

125 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 40+ रन बना लिए हैं. वहीं इसी के साथ भारत की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

टूर्नामेंट में तीन सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके है इस अहम मैच के बाद चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम भी मिलने की संभावना है. न्यूजीलैंड ने अपने चार मैचों में तीन में जीत हासिल की है वहीं, अफगानिस्तान ने चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की है.

टीमें इस प्रकार हैं-

न्यूजीलैंड इलेवन : मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टॉड एस्टल, काइल जैमीसन, टिम सीफर्ट और मार्क चैपमैन

अफगानिस्तान इलेवन : मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, शराफुद्दीन अशरफ, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, हशमतुल्ला शाहिदी, फरीद अहमद और उस्मान घनीक

Last Updated : Nov 7, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details