दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 त्रिकोणीय सीरीज : रिजवान ने खेली एक और शानदार पारी, पाक ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया - पाक ने बांग्लादेश को हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई. (T20 Tri-series)

T20 Tri series  Pakistan beat Bangladesh  Pakistan beat Bangladesh by 21 runs  Mohammad Rizwan  टी20 त्रिकोणीय सीरीज  पाक ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया  पाक ने बांग्लादेश को हराया  मोहम्मद रिजवान
T20 Tri-series

By

Published : Oct 7, 2022, 4:02 PM IST

क्राइस्टचर्च:विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की नाबाद 78 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को बांग्लादेश (Bangladesh) को 21 रन से हराकर टी20 त्रिकोणीय सीरीज (T20 Tri-series) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सिर्फ 50 गेंद पर 78 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रिजवान ने 50 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने कप्तान बाबर आजम (22) के साथ पहले विकेट के लिए 52 और शान मसूद (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की उपयोगी साझेदारियां की. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:बुमराह और जडेजा के T-20 टीम में न होने पर रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान

इसके जवाब में बांग्लादेश आठ विकेट पर 146 रन ही बना पाया. उसकी तरफ से यासिर अली ने नाबाद 42 जबकि लिटन दास ने 35 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नसीम ने तीन और मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण इस त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम मेजबान न्यूजीलैंड है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details