क्राइस्टचर्च: माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद फिन एलेन (Finn Allen) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज (T20 Tri-Series) में मंगलवार को पाकिस्तान को 23 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए जिससे उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 130 रन ही बना पाई.
न्यूजीलैंड ने केवल 16.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एलेन (42 गेंदों पर 62 रन, एक चौका, छह छक्के) और कॉनवे (46 गेंदों पर नाबाद 49 रन, पांच चौके) ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड की बड़ी जीत सुनिश्चित की. कप्तान केन विलियमसन नौ रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जिससे उसके भी पाकिस्तान के बराबर चार अंक हो गए हैं. प्रतियोगिता की तीसरी टीम बांग्लादेश को अभी खाता खोलना है. शीर्ष पर रहने वाली दो टीम फाइनल में पहुंचेंगी.