जोधपुर:आईसीसी टी-20वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर जोधपुर के पीपाड़ शहर में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी मनाई थी. ऐसे में ग्रामीणों की ओर से पीपाड़ थाने में दर्ज शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
थानाधिकारी बाबूलाल राणा के मुताबिक, महेंद्र माली ने अपनी रिपोर्ट में अब्दुल रशीद और अन्य पर आरोप लगाया था. रिपोर्ट में बताया, रविवार शाम भारत-पाक मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारत के हार जाने के बाद व्हाट्सएप पर संदेशों के जरिए देश के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज, स्टेटस और वीडियो अपलोड किए गए. साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने की कोशिश की गई.
रिपोर्ट में बताया गया, इन लोगों ने भारत के खिलाफ अपनी देशद्रोह की भावनाओं को स्पष्ट कर देश का अपमान किया है. इस पर आपत्तिजनक मैसेज करने वाले आरोपी अब्दुल रशीद की जमानत बुधवार को कोर्ट ने खारिज कर दी. पीपाड़ कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी, जिसका प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता निर्मल कटारिया द्वारा जमानत का विरोध किया गया.
यह भी पढ़ें:बाप रे! पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली शिक्षिका बर्खास्त