नई दिल्ली:हार्दिक पांड्या मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने गेंदबाजी करना एकदम छोड़ दिया है. इसके पीछे बड़ी वजह है, उनकी फिटनेस. ऐसे में टीम इंडिया को मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में इससे नुकसान भी झेलना पड़ा सकता है. लेकिन टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने इस बात पर अब एक बड़ा बयान दिया है.
पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से भारतीय टीम के आईसीसी टी-20 विश्व कप की संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कपिल ने हालांकि कहा, इससे विराट कोहली के लिए संयोजन और विकल्प पर फर्क पड़ेगा. कपिल का बयान ऐसे समय आया है, जब हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को हुए अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की थी.
यह भी पढ़ें:बुमराह की गति और विविधता उन्हें सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाती है : वेंकटेश प्रसाद