दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व कप: टीम इंडिया में 'King Dhoni' की 2 साल बाद वापसी - Sports News in Hindi

महेंद्र सिंह धोनी दो साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. वे इस बार T-20 विश्व कप में विराट कोहली के साथ बतौर मेंटोर काम करेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने धोनी की इंडियन टीम के साथ तस्वीर शेयर की है.

T 20 World Cup 2021  indian cricket team  ms dhoni  किंग धोनी  कौन है किंग धोनी  who is king dhoni  Indian team Mentor  Sports News in Hindi  खेल समाचार
T 20 World Cup 2021

By

Published : Oct 18, 2021, 6:09 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल 2021 सीजन खत्म होने के बाद Indian Cricket Team ने अब टी-20 विश्व कप 2021 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीते दिन रविवार को विश्व कप के आगाज के साथ ही भारतीय टीम भी पहली बार एक साथ मैदान दिखी. टीम हडल से शुरू करते हुए ट्रेनिंग सेशन तक, भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तैयारियों में जुटे दिखे.

इस दरमियान सबसे बड़ा आकर्षण बनी एक खास शख्स की एंट्री, जो दो दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार आईपीएल खिताब जिताने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान एसएस धोनी ने टीम इंडिया के साथ एक बार फिर मैदान पर कदम रखा और दो साल बाद धोनी भारतीय टीम के नीले ट्रेनिंग किट में नजर आए.

बता दें, धोनी टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़े हैं. साल 2007 में अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन बनाने वाले धोनी का दो साल के बाद टीम इंडिया के साथ ये पहला दिन था.

पूर्व भारतीय कप्तान 10 जुलाई 2019 को विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही टीम इंडिया से दूर चल रहे थे. इसके बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से विदाई दे दी थी.

यह भी पढ़ें:हार्दिक ने कहा- 'दादा जी' दिल से एकदम गुजराती हैं

भारतीय टीम दुबई में है, जहां उसे सोमवार 18 अक्टूबर को अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड का सामना करना है. इस मैच से एक दिन पहले रविवार की शाम टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड दुबई में आईसीसी एकेडमी के मैदान में तैयारियों के लिए उतरी. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया और धोनी की तस्वीरें पोस्ट की.

यह भी पढ़ें:तलवार की रानी भारत की भवानी ने फ्रांस में लहराया परचम

गौरतलब है, साल 2013 के बाद से ही भारतीय टीम ने कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. खास तौर पर कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री के कार्यकाल में तीन बार चूकने के कारण बीसीसीआई ने इस विश्व कप के लिए धोनी को टीम के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़ने का आग्रह किया, जिसे पूर्व दिग्गज कप्तान ने स्वीकार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details