हैदराबाद: आईपीएल 2021 सीजन खत्म होने के बाद Indian Cricket Team ने अब टी-20 विश्व कप 2021 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीते दिन रविवार को विश्व कप के आगाज के साथ ही भारतीय टीम भी पहली बार एक साथ मैदान दिखी. टीम हडल से शुरू करते हुए ट्रेनिंग सेशन तक, भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तैयारियों में जुटे दिखे.
इस दरमियान सबसे बड़ा आकर्षण बनी एक खास शख्स की एंट्री, जो दो दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार आईपीएल खिताब जिताने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान एसएस धोनी ने टीम इंडिया के साथ एक बार फिर मैदान पर कदम रखा और दो साल बाद धोनी भारतीय टीम के नीले ट्रेनिंग किट में नजर आए.
बता दें, धोनी टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़े हैं. साल 2007 में अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन बनाने वाले धोनी का दो साल के बाद टीम इंडिया के साथ ये पहला दिन था.
पूर्व भारतीय कप्तान 10 जुलाई 2019 को विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही टीम इंडिया से दूर चल रहे थे. इसके बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से विदाई दे दी थी.