दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T 20 World Cup 2021: टी-20 विश्व कप के लिए सभी देश बस इतने खिलाड़ी ला सकेंगे - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इसी साल खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टीमों के लिए कुछ खास नियमों का एलान कर दिया है.

T 20 World Cup  T 20 World Cup 2021  T 20 World Cup 2021 ICC  ICC  icc t20 world cup 2021  icc t20 world cup 2021 schedule  icc t20 world cup 2021  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  आईसीसी का एलान
T 20 World Cup 2021

By

Published : Aug 14, 2021, 2:47 PM IST

हैदराबाद:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में भाग लेने वाले देशों को यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों और आठ अधिकारियों को लाने की अनुमति दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि आईसीसी ने भाग लेने वाले देशों के लिए अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों और कोच एवं सहयोगी सदस्यों के आठ अधिकारियों की सूची भेजने के लिए 10 सितंबर की समय सीमा तय की है. इस अधिकारी ने पीटीआई- भाषा को बताया, आईसीसी ने कोविड- 19 और बायो-बबल (जैव-सुरक्षा) की स्थिति को देखते हुए टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाले देशों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम के साथ लाने की अनुमति दी है. लेकिन इसका खर्च संबंधित बोर्डों को वहन करना होगा. उन्होंने कहा, आईसीसी सिर्फ 15 खिलाड़ियों और आठ अधिकारियों का खर्च वहन करती है.

यह भी पढ़ें:रहाणे और पुजारा की खराब फॉर्म को लेकर KL राहुल की प्रतिक्रिया

साल 2016 के बाद पहली बार हो रहे टी-20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई (दुबई, अबुधाबी और शारजाह) में होगा. आठ देशों की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को 23 सितंबर से खेला जाएगा, जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल हैं. इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी.

यह भी पढ़ें:उन्मुक्त चंद ने अमेरिका की क्रिकेट लीग के साथ कई साल का करार किया

अधिकारी ने बताया, यह अब बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह कोविड-19 स्थिति को देखते हुए अपनी मुख्य टीम के साथ कितने अतिरिक्त खिलाड़ी रखना चाहता है. मुख्य टीम से अगर कोई खिलाड़ी कोविड- 19 जांच में पॉजिटिव आता है या चोटिल होता है तो अतिरिक्त खिलाड़ियों में से कोई उसकी जगह ले सकता है.

आईसीसी ने बोर्डों को सूचित किया है कि वे पृथकवास अवधि शुरू होने से पांच दिन पहले तक अपनी टीम में अंतिम समय में बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने कहा, बोर्ड को हालांकि 10 सितंबर तक अपनी टीम की सूची भेजनी होगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने था, लेकिन कोविड-19 की स्थिति के कारण आईसीसी ने इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details