हैदराबाद:टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान से खेलना है. बतौर कप्तान विराट कोहली और कोच के तौर पर रवि शास्त्री का यह आखिरी टूर्नामेंट है. आज का वॉर्म-अप मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे से खेला जाएगा.
कप्तान विराट कोहली के सामने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में बल्लेबाजी क्रम को अंतिम रूप देने का लक्ष्य है. इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को अभ्यास मैच से पहले ही कोहली ने कहा था, शीर्ष तीन स्थान तय हैं, जिसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि वह (कोहली) तीसरे नंबर पर उतरेंगे.
यह भी पढ़ें:Ind vs Pak T-20: इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा
इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से जीत में 70 रनों की पारी खेलने वाले युवा ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में चयन का दावा पुख्ता कर चुके हैं. ऋषभ पंत (नाबाद 29) को सूर्यकुमार यादव से ऊपर भेजा गया था और अब देखना है कि वह बुधवार को किस क्रम पर उतरते हैं.
यह भी पढ़ें:CM केजरीवाल ने शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेवा को किया सम्मानित, मांगा ये प्लान