रायपुर: इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच खेला गया रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का फाइनल सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स ने 14 रनों से जीतकर अपने नाम किया.
फाइनल में इंडिया लेजेंड्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों के खेल में 181/4 का स्कोर बनाया और 182 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका लेजेंड्स 167/7 का स्कोर ही बना सकी और निर्णायक जंग 14 रनों से हार गई. इंडिया लेजेंड्स की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अनुभवी खिलाड़ी यूसुफ पठान ने निभाई.
यूसुफ ने पहले कठिन हालातों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के की बदौलत नाबाद 62 रनों की पारी खेली. इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 26 रन देकर दो विकेट भी अपनी झोली में डालें. यूसुफ ने तिलकरत्ने दिलशान को आउट कर ना सिर्फ इंडिया लेजेंड्स को मैच में पहली सफलता दिलाई बल्कि मुकाबले में वापस भी लाकर खड़ा कर दिया.