दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Road Safety World Series: फाइनल में यूसुफ बने 'मैन ऑफ द मैच', दिलशान ने भी जीता ये बड़ा खिताब - Sachin Tendulkar

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में यूसुफ पठान ने 36 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में भी केवल 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए और इंडिया लेजेंड्स टूर्नामेंट जीताने में एक अहम भूमिका निभाई.

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

By

Published : Mar 22, 2021, 7:24 AM IST

रायपुर: इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच खेला गया रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट का फाइनल सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स ने 14 रनों से जीतकर अपने नाम किया.

फाइनल में इंडिया लेजेंड्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों के खेल में 181/4 का स्कोर बनाया और 182 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका लेजेंड्स 167/7 का स्कोर ही बना सकी और निर्णायक जंग 14 रनों से हार गई. इंडिया लेजेंड्स की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अनुभवी खिलाड़ी यूसुफ पठान ने निभाई.

यूसुफ ने पहले कठिन हालातों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के की बदौलत नाबाद 62 रनों की पारी खेली. इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 26 रन देकर दो विकेट भी अपनी झोली में डालें. यूसुफ ने तिलकरत्ने दिलशान को आउट कर ना सिर्फ इंडिया लेजेंड्स को मैच में पहली सफलता दिलाई बल्कि मुकाबले में वापस भी लाकर खड़ा कर दिया.

38 वर्षीय यूसुफ पठान को उनके इस हरफनमौला खेल के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी मिला. वहीं श्रीलंका लेजेंड्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार जाीतने में कामयाब हुए. पूरे टूर्नामेंट में दिलशान ने अपने बल्ले और गेंद से खूब धमाल मचाया.

Road Safety World Series: फाइनल में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका को 14 रनों से हराया

दिलशान ने आठ मैचों में 45.17 की औसत और 136.87 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 271 रन बनाए, जबकि 13.58 की औसत के साथ 12 विकेट भी लेने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details