दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला बिग बैश लीग में नस्लवाद का विरोध करेंगी खिलाड़ी - डब्ल्यूबीबीएल

रविवार 25 अक्टूबर से होगी महिला महिला बिग बैश लीग की शुरूआत. टूर्नामेंट के दौरान महिला खिलाड़ी नंगे पैर घेरा बनाकर नस्लवाद का विरोध करती आएंगी नजर.

WBBL
WBBL

By

Published : Oct 24, 2020, 5:38 PM IST

सिडनी: विश्व की सबसे बड़े महिला टी20 टूर्नामेंट-महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की आगामी सीजन में खिलाड़ी नस्लवाद का विरोध करती हुई दिखाई देंगी. एक रिपोर्ट में शनिवार को इसकी जानकारी दी गई.

वेस्टइंडीज की पुरुष टीम ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध किया था. इसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि डब्ल्यूबीबीएल में खिलाड़ी नंगे पैर घेरा बनाकर नस्लवाद का विरोध करेंगी.

रिपोर्ट के अनुसार, लीग के स्वदेशी खिलाड़ियों और उसके कप्तानों के बीच सामंजस्य स्थापित करने और नस्लवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के लिए रविवार को प्रत्येक मैच से पहले नंगे पैर एक सर्कल का प्रदर्शन किया जाएगा.

महिला बिग बैश लीग

रविवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 59 मैच खेले जाएंगे और सभी मैच सिडनी में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details