ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया): सलामी बल्लेबाज इविन लुईस की धमाकेदार पारी से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले वेस्टइंडीज ने पांचवें और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 16 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती.
वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरण ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लुईस ने 34 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें नौ छक्के शामिल हैं.
पूरण ने 18 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज ने आखिर में विकेट गंवाए, लेकिन वह आठ विकेट पर 199 रन बनाने में सफल रहा. जो श्रृंखला में उसका सर्वोच्च स्कोर है.
यह भी पढ़ें:वनडे की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान ने जीता पहला टी20
इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम नौ विकेट पर 183 रन ही बना पाई. उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया. कप्तान आरोन फिंच ने 34, शानदार फार्म में चल रहे मिशेल मार्श ने 31 और मैथ्यू वेड ने 26 रन बनाए.