दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी के 30 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, नहीं मिली रैना और भुवी को जगह - प्रियम गर्ग

रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन बीसीसीआई ने सभी बोर्डों को घरेलू सत्र के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए थे. उसी के मद्देनजर टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों के नामों का एलान किया गया है.

Suresh raina
Suresh raina

By

Published : Jan 6, 2021, 8:22 AM IST

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने मंगलवार को रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों के नाम की सूची जारी कर दी. इसमें अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल नहीं है. रैना और भुवनेश्वर दोनों बेंगलुरू में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नमेंट के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल हैं.

बहरहाल, रणजी ट्रॉफी में जरूरत पड़ने पर दोनों की सेवाएं ली जा सकती हैं. रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन बीसीसीआई ने सभी बोर्डों को घरेलू सत्र के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए थे. उसी के मद्देनजर टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों के नामों का एलान किया गया है.

सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार

बताते चलें कि अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का एलान कर दिया था. संन्यास के बाद अब रैना घरेलू क्रिकेट में शिरकत करते नजर आएंगे.

100वें शतक के इंतजार में सफेद हो गए थे सचिन के बाल, रैना ने शेयर किया एक दिलचस्प किस्सा

वहीं बात अगर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की करें तो आईपीएल 2020 की दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए वो चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान भुवनेश्वर की फिटनेस पर सभी की नजरें जरूर बनी रहेंगी.

मुश्ताक अली टी-20 टूर्नमेंट का आगाज 10 जनवरी से होने जा रहा है. यूपी की टीम टूर्नामेंट का आगाज प्रियम गर्ग की अगुआई में पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी.

टीम इंडिया

उत्तर प्रदेश के 30 संभावित खिलाड़ीः प्रियम गर्ग, कर्ण शर्मा, रिंकू सिंह,अक्षदीप नाथ, मोहम्मद सैफ, अलमास शौकत, समीर चौधरी, समीर रिजवी, माधव कौशिक, सत्यम दीक्षित, हरदीप सिंह, राहुल रावत, आर्यन जुयाल, उपेन्द्र यादव, अंकित राजपूत, शिवम मावी, मोहसिन खान, आकिब खान, योगेन्द्र दोयला, यश दयाल, सुनील कुमार, जसमेर धनकर, सौरभ कुमार, शानू सैनी, जीशान अंसारी, ध्रुव चंद जुरेल, शुभम चौबे, अभिषेक गोस्वामी, पार्थ मिश्रा और मोहम्मद जावेद शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details