दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी विश्व कप में मेंटर कि भूमिका के लिए एक पैसा भी नहीं लेंगे: BCCI - cricket news

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि दिग्गज अपनी नई भूमिका के लिए एक पैसा भी नहीं लेंगे. शाह ने कहा, "एमएस धोनी विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका के लिए एक पैसा भी नहीं लेंगे."

T20 World Cup: Dhoni not to charge for India mentor role: BCCI
T20 World Cup: Dhoni not to charge for India mentor role: BCCI

By

Published : Oct 12, 2021, 10:03 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी आगामी टी20 विश्व कप 2021 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका के लिए कोई शुल्क नहीं लेंगे. धोनी को आगामी टी 20 विश्व कप के लिए मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया था, जो 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड धोनी का आभारी है, क्योंकि महान क्रिकेटर इस दौरान टीम की सेवा करने के लिए सहमत हुए.

ये भी पढ़ें- IPL: ग्लेन मैक्सवेल और डैन क्रिश्चियन की पार्टनर को फैंस ने कहे अपशब्द

आजतक से बात करते हुए शाह ने कहा कि दिग्गज अपनी नई भूमिका के लिए एक पैसा भी नहीं लेंगे. शाह ने कहा, "एमएस धोनी विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका के लिए एक पैसा भी नहीं लेंगे."

40 वर्षीय धोनी ने 2007 में टी20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण में भारत को गौरवान्वित किया था. उन्होंने अगस्त 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हालांकि धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा है. सीएसके क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details