अहमदाबाद: शानदार फॉर्म में चल रहे शाहरूख खान और अनुभवी चाहर बंधुओं की टक्कर पर सभी की नजरें होंगी जब तमिलनाडु का सामना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में राजस्थान से होगा.
आईपीएल के लिए नीलामी 18 फरवरी को होनी है जिससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे.
राजस्थान के पास महिपाल लोमरोर (170 रन) जैसा युवा टी20 विशेषज्ञ बल्लेबाज है जबकि दीपक और राहुल चाहर के साथ गेंदबाजी में रवि बिश्पोई, खलील अहमद और अनिकेत चौधरी हैं.
राहुल चाहर ने 11 विकेट लिए हैं जबकि अंकित लांबा ने 198 रन बनाए हैं. वहीं तमिलनाडु के लिए एन जगदीशन 322 रन बना चुके हैं. कप्तान दिनेश कार्तिक अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं और तमिलनाडु को बड़े मैच में उनसे काफी उम्मीदें होंगी.