नई दिल्ली:दिल्ली के सुबोध भाटी टी- 20 फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एक क्लब टी- 20 टूर्नामेंट में 79 बॉल पर 205 रन की पारी खेली. इसमें 17 छक्के और 17 चौके शामिल हैं. सुबोध की पारी की बदौलत दिल्ली XI की टीम ने सिंबा के खिलाफ एक विकेट पर 256 रन का टोटल स्कोर खड़ा किया.
सुबोध के बाद टी- 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है.
उन्होंने IPL 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 बॉल पर 175 रन बनाए थे.
सुबोध ने टीम के 80 प्रतिशत रन खुद बनाए. वे नॉटआउट रहे. बैटिंग के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 259.49 का रहा.
यह भी पढ़ें:केएल राहुल ने बताया, कैसे बाकी कप्तानों से अलग हैं विराट कोहली
उनके अलावा दिल्ली XI के दो और बल्लेबाज बैटिंग के लिए उतरे. इसमें से सचिन भाटी ने 25 रन और कप्तान विकास भाटी ने 6 रन की पारी खेली.