हैदराबाद: सात साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार एस. श्रीसंत की प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी देखने को मिली. सोमवार, 11 जनवरी को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान श्रीसंत को पुडुचेरी के खिलाफ वापसी करते देखा गया.
मैदान पर वापसी करने के साथ ही श्रीसंत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भले ही वो काफी समय के बाद मैदान पर नजर आ रहे हो, लेकिन आज भी उनकी गेंदों में वहीं रफ्तार मौजूद है, जो पहले हुआ करती थी. केरल के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
श्रीसंत ने चार ओवर के स्पैल में 29 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. उन्होंने पुडुचेरी के सलामी बल्लेबाज फाबिद अहमद को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. विकेट लेने के बाद श्रीसंत वैसे ही जश्न मनाते नजर आए, जैसे भारत के लिए खेलते हुए दिखाई पड़ते थे.