दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSL के बाकी बचे मैचों में कलंदर्स के लिए खेलेंगे राशिद खान - पीएसएल

कलंदर्स ने राशिद की जगह शाकिब अल हसन को टीम में शामिल किया था, लेकिन ऑलराउंडर टूर्नामेंट से हट गए हैं. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के अनुसार राशिद ने कहा, मैं पीएसएल और लाहौर कलंदर्स में वापस आने को लेकर उत्साहित हूं.

Rashid Khan
Rashid Khan

By

Published : May 23, 2021, 11:16 AM IST

लाहौर: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान पाकिस्तान सुपर लीग के शेष बचे मैचों के लिए अबू धाबी में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलेंगे. लेगस्पिनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना होने से पहले इस टीम के लिए दो गेम खेले थे.

कलंदर्स ने राशिद की जगह शाकिब अल हसन को टीम में शामिल किया था, लेकिन ऑलराउंडर टूर्नामेंट से हट गए हैं. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के अनुसार राशिद ने कहा, मैं पीएसएल और लाहौर कलंदर्स में वापस आने को लेकर उत्साहित हूं.

टूर्नामेंट, जो मूल रूप से कराची में एक विशेष रूप से सेट-अप बायो-बबल में 20 फरवरी को शुरू हुआ था, को 14 मैचों के बाद रोकना पड़ा क्योंकि बायो-बबल में छेद के कारण कोविड -19 के मामलों का पता लगा था. टूर्नामेंट अब 1 जून को फिर से शुरू होगा और फाइनल 20 जून को होगा.

सागर मर्डर केस में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार

राशिद टी20 ब्लास्ट के लिए पीएसएल के बाद ससेक्स से जुड़ेंगे और पीएसएल के ठीक बाद यूनाइटेड किंगडम के लिए उड़ान भरेंगे.

टी20 ब्लास्ट नौ जून से शुरू होगा और ससेक्स अपना पहला मैच 11 जून को खेलेगा.ससेक्स में डेविड विसे और ट्रैविस हेड राशिद के आने तक विदेशी खिलाड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details