कराची: पाकिस्तान सुपर लीग में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद यह टी20 लीग तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई है चूंकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई और क्रिकेट बोर्ड को इसकी जांच की घोषणा करने के लिए बाध्य होना पड़ा.
इन सात मामलों में से छह खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ का सदस्य है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ''टीम मालिकों के साथ बैठक और सभी प्रतिभागियों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग छह को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है.''
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज नें बांधे सिराज की तारिफों के पुल, कहा- वह एक प्रॉपर टेस्ट बॉलर हैं
इसमें कहा गया, ''20 फरवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता में कोरोना संक्रमण के सात मामले आने के बाद यह फैसला लिया गया.''
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि क्या चीज गलत हुई, इसे समझने के लिए जांच की जाएगी.
उन्होंने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''यह हमारे लिए काफी निराशाजनक है और हम ऐसी स्थिति में पड़ गए हैं जिसमें हम सवाल कर रहे हैं कि हम खिलाड़ियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं या नहीं क्योंकि उनका स्वास्थ्य सर्वोपरि है.''
खान ने कहा, ''हमने कुछ दिन के लिए मैचों को रोकने के विकल्प को भी देखा लेकिन पिछले कुछ दिनों में फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच काफी चिंता बढ़ गयी थी.''
उन्होंने कहा, ''हम काफी चीजों को बेहतर तरीके से कर सकते थे, यह कोई दोषारोपण का खेल नहीं है लेकिन हमें देखना होगा कि क्या गलत हुआ और हमें भविष्य में दौरा करने वाली टीमों और खिलाड़ियों को भरोसा और आश्वासन देना होगा.''