दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडिया लेजेंड्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले यूसुफ ने कहा, संन्यास के बाद खेलना सुखद रहा - Sachin Tendulkar

यूसुफ पठान ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में 36 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाने के साथ दो अहम विकेट भी चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

By

Published : Mar 22, 2021, 1:51 PM IST

रायपुर: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहले टूर्नामेंट में खेलना उनके लिए काफी सुखद रहा.

यूसुफ इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाले इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेल रहे थे. यूसुफ ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ 36 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों के सहारे नाबाद 62 रन बनाए और टीम को 14 रनों से मिली खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की. यूसुफ को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यूसुफ ने मैच के बाद कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह मेरा पहला टूर्नामेंट था और इसमें खेलना काफी सुखद रहा. टूर्नामेंट में मिली जीत से मैं काफी खुश हूं. पिछले तीन मुकाबलों में हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली."

Road Safety World Series: फाइनल में यूसुफ बने 'मैन ऑफ द मैच', दिलशान ने भी जीता ये बड़ा खिताब

उन्होंने कहा, "युवराज सिंह ने गेंद को काफी अच्छे से हिट किया. इतने दिनों बाद पुराने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलकर अच्छा लगा. इसके अलावा अपने भाई इरफान पठान के साथ भी खेलकर काफी अच्छा लगा. इस टूर्नामेंट के एक-एक पल का मैंने आनंद लिया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details