कोलंबो: श्रीलंका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद भी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के आयोजन को सरकार ने मंजूरी मिल गई है.
एलपीएल के टूर्नामेंट निदेशक रविन विक्रमरत्ने ने यह जानकारी देते हुए गुरूवार को कहा कि हो सकता है 21 नंवबर से प्रस्तावित इस टूर्नामेंट का आयोजन एक सप्ताह की देरी से हो.
पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन हम्बनटोटा, पल्लेकेले और कैंडी में होना था लेकिन अब यह सिर्फ एक स्थल हम्बनटोटा के महिन्द्रा राजपक्षे स्टेडियम में खेला जाएगा.
विक्रमरत्ने ने कहा, ''स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों के पालन के साथ हमें टूर्नामेंट के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है.''