दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत को मिला नया अजहरुद्दीन, मात्र 37 गेंदों पर शतक बना रचा इतिहास - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

केरल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ 54 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए.

Mohammed Azharuddeen
Mohammed Azharuddeen

By

Published : Jan 14, 2021, 6:42 AM IST

हैदराबाद: केरल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. दरअसल, बीते दिन उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को चौका दिया. अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ एक बेहद ही विस्फोटक पारी खेल कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. उन्होंने मात्र 37 गेंदों पर विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतक जमाया.

मैच ले पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 196 रनों का स्कोर बनाया था और केरला ने 15.5 ओवर के खेल में 201/2 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 54 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के भी जमाए.

बता चे कि, अजहरुद्दीन द्वारा लगाया गया शतक मुश्ताक अली ट्रॉफी का दूसरा सबसे तेज शतक है. उनसे पहले ऋषभ पंत ने 2018 में 32 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 35 गेंदों का सामना करते हुए भारत के लिए शतक जमा चुके हैं. पंत और रोहित के बाद अजहरुद्दीन भारत के लिए सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने.

गाबा की उछाल भरी पिच मेरी रहस्यमयी गेंद के लिए उपयुक्त हो सकती है : लॉयन

सबसे खास बात तो ये कि अपना शतक पूरा करने तक उन्होंने केवल चार ही डॉट बॉल खेली. साथ ही अजहरुद्दीन केरल के लिए टी20 क्रिकेट में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. इससे पहले केरल के ओर से 2013 में रोहन प्रेम ने नाबाद 92 रन बनाए थे, जो केरल टीम का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था.

26 साल के अजहरुद्दीन भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने. सबसे पहले श्रेयस अय्यर का नाम आता है, जिन्होंने 147 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरे स्थान पर पुनीत बिष्ट, जिनके नाम पर 146 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details