हैदराबाद: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) से अपना नाम वापस ले लिया है. गेल ने निजी कारणों का हवाले देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया.
इस लीग में क्रिस गेल कैंडी टस्कर्स का हिस्सा थे. बताते चलें कि, कैंडी टस्कर्स में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान, श्रीलंका के कुशल परेरा, टी-20 स्पेशलिस्ट कुशल मेंडिस, नुवान प्रदीप और इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट जैसे नामी खिलाड़ी शामिल है.
फ्रेंचाइजी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "गेल ने फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट से निजी कारणों के चलते नाम वापस ले लिया है. यूनिवर्स बॉस के विकल्प का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
इरफान पठान के बाद ये भारतीय खिलाड़ी भी हुआ लंका प्रीमियर लीग में शामिल, कैंडी टस्कर्स के साथ किया करार
लंका प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आगाज 26 नवंबर से और पहला मुकाबला कैंडी टस्कर्स और कोलंबो किंग्स के बीच खेला जाएगा. तीन सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेगी और सभी मुकाबले हम्बानटोटा में खेला जाएंगे, जबकि पहले सत्र का फाइनल 16 दिसम्बर को होगा.
क्रिस गेल को हाल में ही आईपीएल-13 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते देखा गया था और टूर्नामेंट में वो काफी बेहतरीन फॉर्म में भी नजर आए थे. सात मैचों में उन्होंने 137.14 के स्ट्राइक रेट और 41.14 की औसत के साथ 288 रन बनाए थे.