दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSL के दौरान ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

फवाद पीएसएल में इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम का हिस्सा है. उनके कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि इस्लामाबाद युनाइटेड की बाकी टीम जांच में नेगेटिव आई है.

Fawad Ahmed
Fawad Ahmed

By

Published : Mar 1, 2021, 10:26 PM IST

हैदराबाद: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर फवाद अहमद पीएसएल के दौरान कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें पृथकवास पर रखा गया है.

फवाद पीएसएल में इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम का हिस्सा है. उनके कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि इस्लामाबाद युनाइटेड की बाकी टीम जांच में नेगेटिव आई है.

इस्लामाबाद ने अपने एक बयान में कहा, ''हमारे खिलाड़ियों में से एक फवाद अहमद जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें दो दिन पहले ही पृथकवास पर रख दिया गया है.''

2016 और 2018 में पीएसएल का खिताब अपने नाम कर चुकी इस्लामाबाद युनाइटेड को सोमवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना था, लेकिन पीसीबी के कहने के बाद ये मैच दो घंटे की देरी से शुरू किया गया.

बता दें कि, पाकिस्तान सुपर लीग यह में कोरोना संक्रमण का पहला मामला है.

39 वर्षीय फवाद अहमद को लीग में अभी तक एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने पेशावर जल्मी के खिलाफ 40 रन देकर एक विकेट हासिल की थी.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने की विराट कोहली की तारीफ, बताया 'आधुनिक युग का हीरो'

पाकिस्तानी मूल के फवाद ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनकी झोली में दोनों ही फॉर्मेट में तीन-तीन विकेट आए. 2013 में उनको अंतिम बार राष्ट्रीय टीम के लिए खेलता देखा गया था, उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं. 2019 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details