दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंड्या पर दीपक हुड्डा ने लगाया संगीन आरोप कहा, अन्य खिलाड़ियों के सामने किया अपमान, नहीं खेलूंगा मुश्ताक अली! - बीसीसीआई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बड़ौदा टीम वडोदरा क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास कर रही थी. इसी दौरान हुड्डा और पंड्या के बीच किसी बात तो लेकर बहस हुई. कथित तौर पर पंड्या ने दीपक को गाली दी और धमकी भी दी, जिसके बाद दीपक ने नाराज होकर टूर्नामेंट बीच में छोड़ने का फैसला किया.

Deepak Hooda
Deepak Hooda

By

Published : Jan 10, 2021, 7:16 AM IST

हैदराबाद: भारतीय सरजमीं पर अभी तक घरेलू क्रिकेट की वापसी भी नहीं हुई थी, विवादों का सिलसिला पहले ही शुरू हो गया. खबरों के मुताबिक बड़ौदा के उपकप्तान दीपक हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके पीछे की एकमात्र वजह उनकी टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या से हुई लड़ाई बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बड़ौदा टीम वडोदरा क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास कर रही थी. इसी दौरान हुड्डा और पंड्या के बीच किसी बात तो लेकर बहस हुई. कथित तौर पर पंड्या ने दीपक को गाली दी और धमकी भी दी, जिसके बाद दीपक ने नाराज होकर टूर्नामेंट बीच में छोड़ने का फैसला किया.

हुड्डा ने इसकी शिकायत बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के पास भी दर्ज कराई. वहीं हुड्डा ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया, ''मैं बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से पिछले 11 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं. वर्तमान में मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना गया है. मैं सहमा हुआ, उदास और दबाव में हूं. पिछले कुछ दिनों से टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या टीम के साथियों सामने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.''

दीपक ने कहा कि आगे कहा कि क्रुणाल ने उन्हें मैदान पर अपनी दादागिरी दिखाई. उन्होंने पत्र में लिखा, ''मैं नेट्स पर हेड कोच श्री प्रभाकर की अनुमति के बाद मैच के लिए अभ्यास कर रहा था, तभी क्रुणाल नेट्स में आए और मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे. मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी तैयारी मुख्य कोच की अनुमति से कर रहा हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं कप्तान हूं, मुख्य कोच कौन है? तब उन्होंने दादागिरी दिखाते हुए मेरे अभ्यास को रोक दिया.''

क्रिकेट एक जेंटलमैन का गेम है, इसमें नस्लभेद की कोई जगह नहीं है: राजीव शुक्ला

बचाते चलें कि दीपक हुड्डा घरेलू स्तर पर देश के जाने माने खिलाड़ियों में से एक है. वो इंडिया ए के साथ-साथ आईपीएल का भी अहम हिस्सा है. 46 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम पर 2908 रन, 68 लिस्ट ए मैचों में 2059 रन और आईपीएल के 68 मुकाबलों में 625 रन दर्ज है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 10 जनवरी से होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details