हैदराबाद: भारतीय सरजमीं पर अभी तक घरेलू क्रिकेट की वापसी भी नहीं हुई थी, विवादों का सिलसिला पहले ही शुरू हो गया. खबरों के मुताबिक बड़ौदा के उपकप्तान दीपक हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके पीछे की एकमात्र वजह उनकी टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या से हुई लड़ाई बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बड़ौदा टीम वडोदरा क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास कर रही थी. इसी दौरान हुड्डा और पंड्या के बीच किसी बात तो लेकर बहस हुई. कथित तौर पर पंड्या ने दीपक को गाली दी और धमकी भी दी, जिसके बाद दीपक ने नाराज होकर टूर्नामेंट बीच में छोड़ने का फैसला किया.
हुड्डा ने इसकी शिकायत बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के पास भी दर्ज कराई. वहीं हुड्डा ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया, ''मैं बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से पिछले 11 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं. वर्तमान में मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना गया है. मैं सहमा हुआ, उदास और दबाव में हूं. पिछले कुछ दिनों से टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या टीम के साथियों सामने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.''