होबार्ट: इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन में होबार्ट हरीकेंस से जुडेंगे.
सितंबर में साउथैम्पटन में खेली गई टी-20 सीरीज में अच्छा करने के बाद मालन ने आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था.
डेविड मलान ने कहा, "बिग बैश लीग को विश्व की बेहतरीन टी-20 लीगों में गिना जाता है. मैं हरीकेंस के साथ करार कर खुश हूं. मुझे ऑस्ट्रेलियाई खेल के काम करने का तरीका पसंद है और मैं ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने खेलने का लुत्फ लेता हूं.''
टीम के मुख्य कोच एडम ग्रिफिथ ने कहा है कि मलान टीम में अच्छे से फिट हो जाएंगे.
उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मलान जैसा प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी हमारी टीम में आ रहा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह टी-20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. मुझे उम्मीद है कि वह वही प्रदर्शन कर हरीकेंस के साथ दोबारा दोहरा सकें. जब वह मिडिलसेक्स के लिए खेल रहे थे तब मैंने उनके साथ कुछ समय बिताया था और मैं कह सकता हूं कि वह हमारी टीम में फिट बैठेंगे.''
बताते चलें कि मलान ने अभी तक कुल 16 T-20I मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 146.66 के स्ट्राइक रेट के साथ 682 रन देखने को मिले हैं. 16 पारियों में वह एक शतक और सात अर्धशतक भी जमा चुके हैं.