दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रिस्बेन हीट ने जेम्स बाजले और डेन लॉरेंस से किया करार - जेम्स बाजले

जेम्स बाजले ने कहा, "मुझे मेरे पूरे सफर में जो समर्थन मिला उसके लिए मैं भाग्यशाली हूं. क्रिकेट से दूर जो अलग चुनौतियों का मैंने सामना किया उससे मिला अनुभव मेरे लिए प्ररेणादायी रहा है. मेरे पास अब खेल को लेकर एक अलग नजरिया है. मैं अब पूरी तरह से अलग खिलाड़ी हूं."

Dan Lawrence: Essex batsman to join Brisbane Heat in Australia's Big Bash
Dan Lawrence: Essex batsman to join Brisbane Heat in Australia's Big Bash

By

Published : Nov 13, 2020, 7:06 PM IST

ब्रिस्बेन:ब्रिस्बेन हीट ने बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन के लिए हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स बाजले और बल्लेबाज डेन लॉरेंस के साथ करार किया है. बाजले BBL-4 में हीट के लिए खेले थे. उन्होंने कहा, "यहां तक पहुंचना शानदार सफर रहा है, लेकिन मैंने इसके लिए मेहनत की है. यहां वापस आना मेरे लिए बेहद शानदार एहसास है."

ये भी पढ़े: BBL-10 में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलेंगे कोलिन मुनरो

उन्होंने कहा, "मुझे मेरे पूरे सफर में जो समर्थन मिला उसके लिए मैं भाग्यशाली हूं. क्रिकेट से दूर जो अलग चुनौतियों का मैंने सामना किया उससे मिला अनुभव मेरे लिए प्ररेणादायी रहा है. मेरे पास अब खेल को लेकर एक अलग नजरिया है. मैं अब पूरी तरह से अलग खिलाड़ी हूं."

वहीं इंग्लैंड के डेन लॉरेंस हीट में अपने देश के टॉम बेंटन का स्थान लेंगे.

उन्होंने कहा, 'शीतकाल के दौरान घर में बीबीएल हमारे लिए अहम खुराक की तरह है. इस लीग का हिस्सा बनने मेरे लिए बड़ी बात है."

ये भी पढ़े: BBL-10 के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स में लौटे फिल साल्ट

हीट 11 दिसंबर को कैनबरा में मेलबर्न स्टार्स के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद वो मनुका ओवल पर 14 दिसंबर को सिडनी थंडर के सामने उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details