अहमदाबाद: मध्यक्रम के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान अंतिम तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़कर बड़ौदा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यहां हरियाणा पर आठ विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.
हरियाणा ने सात विकेट पर 148 रन बनाए थे. वह अपने इस स्कोर का बचाव करने की स्थिति में दिख रहा था. बड़ौदा को अंतिम दो ओवरों में 23 रन चाहिए थे. कप्तान मोहित शर्मा ने 19वें ओवर में केवल पांच रन दिए. इस तरह से बड़ौदा को आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे.
बड़ौदा के बल्लेबाजों ने पहली तीन गेंदों पर तीन रन बनाए जिसके बाद उसे अंतिम तीन गेंदों पर 15 रन की जरूरत थी. ऐसे में सोलंकी ने तेज गेंदबाज सुमित कुमार पर पहले छक्का और फिर चौका जमाया. बड़ौदा अब लक्ष्य से पांच रन दूर था और सोलंकी ने आखिरी गेंद पर विजयी छक्का जमाकर टीम का स्कोर दो विकेट पर 150 रन पर पहुंचाया.